Thu. Dec 25th, 2025

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन

ब्युरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन

रिपोर्ट – केके सेंगर मुख्यालय , वीरेश सिंह मांझी ,
दाउदपुर/मांझी।(सारण)। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में डीसीएलआर पुष्पेंद्र कुमार ने बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने चुनाव में पुरुष-महिला अनुपात में महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

डीसीएलआर ने स्पष्ट कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची का एक बार पुनः अवलोकन करें और 18 वर्ष से ऊपर के उम्र की वंचित महिलाओं को खोज कर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में तेजी लाएं। उन्होंने और भी कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बीडीओ नील कमल ने बताया कि सूचना मिलने के बावजूद बैठक में नही शामिल होने वाले बीएलओ से शो कॉज किया जा रहा है।

Related Post

You Missed