वीरपुर, बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
13 सितंबर 2020 रविवार
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिता भूषण ने वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत मे सामुदायिक भवन,भवानंदपुर पंचायत मे दुग्ध समिति भवन वीरपुर पूर्वी पंचायत मे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक ने बताया कि वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत के वार्ड संख्या सात मे दस लाख छियासी हजार तीन सौ रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण, भवानंदपुर पंचायत मे तेरह लाख की लागत से दुग्ध समिति भवन का निर्माण, वीरपुर पूर्वी पंचायत मे दक्षिण वारी टोला मे आधा किलोमीटर सड़क 31 लाख रुपए की लागत से बनायी जाएगी।
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष बबीता देवी, युवा कांग्रेस बेगूसराय विधानसभा के अध्यक्ष आलोक आनंद, मुखिया श्रुति गुप्ता, मोहम्मद मेराज अंसारी, अमित साह, चंदन कुमार, विनोद कुमार, प्रभाशु कुमार, विटटू , रत्नेश कुमार टुल्लू, राघव कुमार, नितेश झा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


