ब्युरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
*साढा खेमाजी टोला और रौजा में मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का विधायक ने किया लोर्कापण*
साढा पंचायत के खेमाजी टोला और नगर निगम के रौजा में विधायक कोष से निर्मित होने वाले सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शिलान्याश किया.इस अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा में विकास कार्यो को शुरू से ही प्राथमिकता दी गई थी और उसी का परिणाम है कि आज क्षेत्र में प्रत्येक मोहल्ले एवं वार्ड के साथ-साथ मुख्य बाजार में मजबूत एवं बेहतर सड़क एवं नालियों का र्निमाण हो पाया है। इसके अतिरिक्त मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी काम किया गया है।
विधायक ने रौजा और साढ़ा पंचायत के खेमाजी टोला में स्थानीय विधायक कोष योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि से र्निमित पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान अशोक कुशवाहा,राजेश फैशन,शिवजी प्रसाद,अविनाश कुमार,नवनीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अभिषेक श्रीवास्तव,वीरेंद्र तिवारी,राजकुमार,नीरव कुमार,सुमित कुमार,अभिषेक कुमार,वाहिद खान मौजूद रहे।

