बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
11 सितम्बर 2020 शुक्रवार
आज युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मे व्याप्त जनसमस्याओं से निदान करवाने हेतू नगर आयुक्त को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांगपत्र सौंपने मे युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जिला सचिव मो राजा, ललन कुमार, राकेश कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनंदन कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
ज्ञापन सौपने के उपरांत जिलाध्यक्ष ने बतलाया की वर्तमान नगर आयुक्त के कार्यकाल मे क्षेत्र मे विकास की स्थिति अत्यंत जर्जर होती जा रही है। सबसे अहम समस्या जल जमाव की है जिस पर अभी तक निजात नही पाया गया है।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अति महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर उडाही एव॔ कुंआ के सौंदर्यीकरण का काम टेंडर प्रक्रिया के 3 महिने बाद भी ठप पडा हुआ है जो कि चिंता का विषय है।
युवा जदयू के कार्यकर्ता इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित करवाते हुए वर्तमान नगर आयुक्त को बदलने की मांग करेंगे ।



