Thu. Dec 25th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का देशव्यापी सदस्यता अभियान पूरे देश में आज से शुरू

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

11 सितम्बर 2020 शुक्रवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देशव्यापी कार्यक्रम सदस्यता अभियान आज से पूरे देश में शुरू हो गया।

इस मौके पर बेगूसराय जिले में भी सदस्यता अभियान आरंभ हो गया। सदस्यता अभियान शुभारंभ करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही अभाविप शिक्षा परिवर्तन के कार्य में लगी हुई है। युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना विकसित करना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि शैक्षणिक परिवर्तन के साथ साथ हम देश के लिए नए नेतृत्व का निर्माण करेंगे। जो राष्ट्र के पूर्व निर्माण का कार्य करेगा। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के माध्यम से देश में नए नेतृत्व देना चाहती है, जो समाज के हरे क्षेत्र में कार्य करें।

इस मौके पर विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि आज छात्र हैं। कल व्यवसायी, शिक्षक, वैज्ञानिक आगे कुछ भी बन सकते हैं। परिषद के कार्यकर्ता जिस क्षेत्र में होंगे वह भी पूरी ईमानदारी से नेतृत्व करेंगे। यानी कुल मिलाकर कहें तो परिषद के कार्यकर्ता जिस क्षेत्र में होंगे पूरी ईमानदारी से नेतृत्व करेंगे।

इस मौके पर जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों का एकलौता संगठन है, जोकि सालों भर कॉलेज कैंपस में सक्रिय रहता है एवं छात्र हित में आवाज उठाता है। इसलिए छात्रों का झुकाव परिषद के प्रति बढ़ता जा रहा है।

इस मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज का जो सदस्यता अभियान है पूरे जिले में ऑनलाइन के माध्यम से निशुल्क किया जा रहा है। परिषद के कार्यकर्ता घूम घूम कर छात्रों से संपर्क कर उन्हें सदस्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न मोहल्ले, छात्रावास में जा जाकर छात्र-छात्राओं से संपर्क कर उन्हें सदस्य बनाया गया।

आज पूरे जिले में 750 छात्र छात्रा सदस्य बने। 30 मई तक यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।

इस मौके पर जी डी कॉलेज सदस्यता अभियान प्रभारी आदित्य राज ने कहा कि सभी कॉलेजों में भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। आज का जो सदस्यता अभियान लोहिया नगर स्थित जिला कार्यालय से ऑनलाइन के माध्यम से शुरुआत किया गया है। सदस्यता अभियान को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड कमेटी बनाई गई है।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर सह मंत्री कमल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार, दिव्यम कुमार सहित पूरे जिले के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में लगे हुए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed