वीरपुर, बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
9 सितंबर 2020 बुधवार
वीरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।
आक्रोश मार्च वीरपुर विश्वकर्मा चौक से प्रारंभ होकर वीरपुर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए वीरपुर टमटम स्टैंड पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी।
इससे पूर्व उक्त आक्रोश मार्च में ग्राम रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अर्थी जुलूस भी निकाला गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार ने बताया कि सरकार ग्राम रक्षा दल के मांगों को लगातार अनसुनी कर रही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने ग्रामरक्षा दल को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, स्थायी करण एवं मानदेय की भुगतान की माँग पुनः सरकार से की है।
मौके पर ग्रामरक्षा दल के कार्यकर्ता शशि कुमार ईश्वर, राजकुमार, अमित कुमार, पप्पु चौरसिया, अजीत कुमार, रामविनय राय, रामपुकार चौरसिया, राजेश पासवान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
नशे में धुत्त भाई ने भाई पर किया जान लेवा हमला
वीरपुर थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में भाई ने भाई पर जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित ने घटना को लेकर थाना से न्याय की गुहार लगायी है। थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के वार्ड नंबर पांच के निवासी ब्रम्देब मोची के पुत्र राजू मोची ने थाना पर पुलिस को बताया कि मझीला भाई महेश मोची नशे में धुत्त होकर मेरी पत्नी जो उनके रिश्ते में भाबहू लगती है को गंदा गंदा गाली दे रहे थे।
जिसे मना करने पर बगल में रखे सेंटींग के बांस उठा कर जान मारने की नीयत से सर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।


