Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय जिला के सभी किसान सलाहकार का निर्णय, देंगे सामूहिक इस्तीफा

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

08 सितंबर 2020 मंगलवार

आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में जिला किसान सलाहकार संघ का बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए नवीन कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि 16 अगस्त से 30 अगस्त तक किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा, पटना के आह्वान पर जिले के सभी किसान सलाहकार काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं।

पुनः राज्यसंघ के आह्वान पर 31 अगस्त से 10 सितंबर तक  हड़ताल में हैं। जबतक हमारी माँगो को नही मानी जाती हैं तबतक अपने मांग के समर्थन में हमलोग हड़ताल में रहेंगे।

राज्य उपाध्यक्ष सह जिला सचिव सत्यानंद कुमार ने कहा कि जिले के किसी भी किसान सलाहकार के ऊपर अगर दण्डात्मक करवाई की जाती है तो जिले के सभी किसान सलाहकार अपना सामूहिक इस्तीफा देंगे।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, राजकुमार सिंह, कमिटी सदस्य सुरेश राय, नीरज कुमार, रघुनंदन महतो, गणेश कुमार, विनोद कुमार राय सहित जिले के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed