Thu. Dec 25th, 2025

दुकानदार से सोने की चेन व पच्चीस हजार नगद की लूट

दुकानदार से सोने की चेन व पच्चीस हजार नगद की लूट

छपरा। नगर थाना के सलेमपुर स्थिति स्टेशनरी  की दुकान में दो महिलाओं ने घुसकर हंगामा किया और मारपीट की। पुरानी रंजीश को लेकर दोनों महिलाएं दुकानदार रवि भूषण सिंह से उलझ गई और मारपिट करने के साथ सोने का चेन और ₹25000 रुपया भी छीन लिया।रवि भूषण सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं प्रभुनाथ नगर मोहल्ले की रहने वाली स्व सुरेंद्र सिंह की पुत्री है। जिनका नाम नीतू देवी और खुशबू कुमारी है। महिलाओं ने इन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। रविभूषण सिंह ने नगर इंस्पेक्टर को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है ।  कि महिलाएं उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है जिसके बाद वे भयभीत है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदार जब मौके पर पहुंचे तो महिलाएं धमकी देते हुए फरार हो गई।इस घटना की विस्तृत जानकारी स्वयं दुकानदार रविभूषण सिंह ने अपने एक करीब मित्र के समक्ष दी । दुकानदार ने यह भी बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

Related Post

You Missed