Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसरास जिलाधिकारी के समक्ष एआईवाईएफ का रोषपूर्ण प्रदर्शन

 बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

07 सितंबर 2020 सोमवार

सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने की गंदी नीति अपना रही है। क्षमता के बावजूद बेगूसराय के युवाओं को बरौनी रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, थर्मल में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देकर उनके साथ सौतेला व्यव्हार किया जा रहा है, सरकार ने घोषणा किया था की लाक डाउन अवधि का बिजली बिल या किसी भी तरह का बिल माफ करने की घोषणा थी, मगर लगातार सभी फीस वसूले जा रहे हैं। इन बातों से साफ पता चलता है कि सरकार सिर्फ घोषणा करती है, वह घोषणा कहीं भी धरातल पर नहीं उतर रही है, इसलिए आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी और सिर्फ झूठी घोषणा करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को एकत्रित होकर संघर्ष का रास्ता अखतियार करने की जरूरत है। उपर्युक्त बातें अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन के के दौरान रोजगार के अभाव में आक्रोशित युवाओं को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने घोषणा के मुताबिक लाक डॉउन अवधि का बिजली बिल माफ करें, प्रीपेड सिस्टम पर रोक लगाये, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाए नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन सरकार के खिलाफ और उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।

ज्ञात हो कि आज ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम क तहत अपने बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से लगभग 100 कि संख्या में ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी कैसर रेहान, बेगूसराय अंचल नौजवान नेता जनमेजय कुमार के नेतृत्व में नौजवानों का एक जत्था, हाथ में मांग संबंधी तख्ती, झंडा बैनर लिए मेन मार्केट का भ्रमण करते हुए मांग संबंधित गगनभेदी नारे लगाते हुए टेढीनाथ मंदिर, नगर पालिका चौक, नवाब चौक के रास्ते सीधा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता संयोजन समिति के सदस्य अजय तांती एवं चिलमिल शाखा मंत्री गौहर इमाम कर रहे थे।
एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह, जिला मंत्री किशोर कुमार, जिला सह-सचिव मुकेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार को रोजगार विरोधी बताया।

कार्यक्रम के मौके पर, मोहम्मद आकिब, इंजमाम जावेद, विपलव कुमार, मृत्युंजय कुमार, जयंत कुमार, मोहम्मद सरताज,कैफी सहित नौजवानों ने सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए।

अंत में बेगूसराय जिलाधिकारी द्वारा बेगूसराय एसडीओ संजीव कुमार चौधरी को प्रतिनिधिमंडल आमंत्रण के लिए भेजा गया।
प्रतिनिधि मंडल वार्ता में जिला संयोजक अमीन हमजा, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष सजग सिंह, ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी कैसर रेहान, सह-सचिव मुकेश कुमार, जय कुमार गए।

मांग संबंधी सवालों पर
जिलाधिकारी से वार्ता एवं आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्ति की घोषणा की गई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed