बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
07 सितंबर 2020 सोमवार
बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आज सीएम नीतीश ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है। आज जदयू प्रदेश कार्यालय कर्पूरी ठाकुर सभागार से आयोजित माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के वर्चुअल रैली कार्यक्रम का प्रसारण L E D TV के माध्यम से बिहार प्रदेश जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष रूदल राय जी के आवास अयोध्यावाडी मे किया गया।
जहा पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जदयू के पूर्व सलाहकार समिति सदस्य अशोक पटेल जी, डाक्टर प्रवीण कुमार जी, सहित ग्रामीण लाल बाबू राय, सीताराम राय, राम बहादुर पंडीत, राम बहादुर पंडीत, अनिता देवी, कंचन राय, मोहनी देवी, राबडी देवी,सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
इस रैली को एतिहासिक रूप देने के लिए युवा जदयू के कार्यकर्ता पिछले दो महिनो से कडी मेहनत कर रहे थे। जो आज जाकर सफल हुआ।
वर्चुअल रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी दंगल के लिए शंखनाद किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रैली के दौरान लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होने कहा दंगा आपके राज में हुआ मदद हमने की। सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर दंगे को याद करते हुए बताया कि भागलपुर दंगा में लोग कुछ नहीं कर पाए थे. हम लोग जब सरकार में आए तो हमने पूरे मामले की जांच करवाई और मृतक के आश्रित को ₹5000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से पेंशन दिया.
मकान की क्षतिपूर्ति की गई, सीएम नीतीश ने लालू का बिना नाम लिए पूछा कि आपने क्या किया. भागलपुर दंगा कब हुआ? भागलपुर दंगा पीड़ितों के लिए आपने कुछ किया नहीं किया. जब 15 साल के बाद हमें मौका मिला तो हमने भागलपुर के दंगा पीड़ितों की मदद की. याद कीजिए बोलिए मत. दंगा पीड़ितों की मदद हमने की आप ने नहीं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा की नियोजित शिक्षकों के लिए और करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली के दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने नियोजित शिक्षकों को लेकर कहा कि हमने शिक्षकों के लिए इपीएफ योजना लागू किया है. कोरोना की वजह से आर्थिक दिक्कत है इसलिए इस साल से वेतन नहीं बढ़ पाया है लेकिन 1 अप्रैल 2021 से सभी शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी से अधिका राशि की बढोत्तरी की जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो शिक्षकों की हर जायज मांग पर विचार कर रहे हैं और उनकी बेहतरी के जो होगा किया जाएगा. माननीय मुख्यमन्त्री के इस संवाद मे छात्र और युवाओ ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं की भूमिका बेगुसराय जिले मे अहम दिखी।


