Thu. Dec 25th, 2025

मांझी: आज होने वाली सीएम नीतीश कुमार की डिजिटल जन संवाद को लेकर मांझी विधानसभा में सभी तैयारियां पूरी: गौतम सिंह

ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,

मांझी: आज होने वाली सीएम नीतीश कुमार की डिजिटल जन संवाद को लेकर मांझी विधानसभा में सभी तैयारियां पूरी: गौतम सिंह

 

रिपोर्ट: वीरेश सिंह,

मांझी (सारण): आज सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की डिजिटल जन संवाद को लेकर मांझी विधानसभा क्षेत्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

यह बात जदयू के भावी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने अपने गंजपर स्थित आवास परिसर में पत्रकारों से कही।

इसके पूर्व माँझी विधानसभा के दर्जनों गांवों एवं सात केंद्रों का दौरा कर अलग-अलग क्षेत्रों में सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली के लिए लोगों को पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि विधानसभा में मांझी प्रखण्ड मुख्यालय सहित छह जगहों पर वर्चुअल रैली के प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई है। 7 दिसंबर यानी सोमवार को समय सुबह 11:30 बजे से सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। इसे माँझी विधानसभा के लाखो लोग डिजिटल टीवी के माध्यम से देखेंगे और सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारे बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष भी लगे हुए हैं। पूर्व मंत्री ने जलालपुर, कोपा, माँझी, दाउदपुर सहित अन्य गांव का दौरा किया। उनके साथ अख्तर अली, बिगन सिह, बिनोद जी,निखिल सिह आदि मौजूद रहे।

Related Post

You Missed