Thu. Dec 25th, 2025

रौनियार समाज ने की चुनावी चर्चा

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा छपरा की बैठक हुई आयोजित

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा छपरा के कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक बैठक कश्मीरी हाता परिसर मैं संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता छठी लाल प्रसाद एवं संचालन आर एन साह ने किया। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया को इस बैठक में बुलाया गया था। इस बैठक में “आगामी विधानसभा चुनाव में रौनियार वैश्य बंधुओं की भूमिका” के विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें शहर भर के गणमान्य रौनियार वैश्य बंधुओं ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। अपने अध्यक्षीय भाषण में छठीलाल प्रसाद ने कहा कि रौनियार वैश्य सदा से ही बिहार और देश की समृद्धि के लिए अन्य वैश्य बंधुओं के साथ मिलकर सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक समृद्धि हेतु अपनी भूमिका का निर्वहन करते आया है और आगे भी करते रहेगा। आर एन साह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिहार प्रदेश के वर्तमान परिवेश में वैश्यों के ऊपर आए दिन जो हत्या, लूट, डकैती,अपहरण आदि की अपराधिक घटनाएं हो रही हैं उससे रौनियार समाज व्यथित एवं दुखी है। हम से कम जनसंख्या वाले जातियों ने अपनी एकता के बल पर अपना-अपना सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक विकास कर लिया। लेकिन रौनियार जाति के वैश्य अभी तक उनके समकक्ष उन्नति को प्राप्त नहीं किए हैं। राजेश कुमार ने कहा कि जो राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव में रौनियार वैश्य समेत अन्य वैश्य बंधुओं को अपनी पार्टी की ओर से अधिकाधिक प्रत्याशी घोषित करेगा अन्य वैश्य जातियों के लोगों से मिलकर सांगठनिक एकता बनाकर हम सभी उसको विजयी बनाने के लिए अपना तन-मन- धन लगा देंगे।इसके लिए जरूरत इस बात की है कि हम सभी एकता के सूत्र से बंधकर संगठित होएं। तभी हमारा विकास होगा।बैठक में श्याम सुंदर प्रसाद,आनंद प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, राम नारायण सा ह, सुनील कुमार शत्रुघ्न प्रसाद, टिंकू टाइगर, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार बम, अनिल कुमार, मुन्ना गुप्ता, जगदीश चंद्र प्रसाद, शंभू कुमार गुप्ता,मिंटू कुमार गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखें। आगत रौनियार वैश्य बंधुओं का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार रौनियार ने किया।

Related Post

You Missed