मंझौल/बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
06 सितंबर 2020 रविवार
मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक वार्ड संख्या चौदह के भगवती स्थान टोला में अनुभवी युवा जदयु जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चेरियाबरियारपुर जदयु प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन कुमार, पंचायत अध्यक्ष दशरथ महतों, युवा पंचायत अध्यक्ष मिलन कुमार, चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफ अली कैसर एंव सामाजिक कार्यकर्ता कंपाउंडर रंजित कुमार के साथ मिलकर, मुख्यमंत्री निश्चय संवाद को लेकर पूरी तैयारी के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम संबंधित वैनर लगा टोले के लोगों से जोड़दार, प्रभावशाली व आकर्षित तरीके से लोगों को जागरूक किया।
संजय कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि महत्वपूर्ण आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक वार माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बातों को निश्चय संवाद कार्यक्रम में कल सोमवार के दिन 11.30 बजे आम जनता के बीच डिजिटल के माध्यम से अपनी बातों को रखेंगें। जिसे आम और ख़ास के साथ बिहार के सभी तबके के लोगों को सुनना खास महत्वपूर्ण होगा।
मौके पर मौजूद आम लोगों ने ताली बजाकर इस बात स्वागत किया।

