Thu. Dec 25th, 2025

लायंस क्लब छपरा टाउन ने कपड़ा बैंक के तहत जरूरतमंदों को दिए कपड़े

ब्यूरोचीफ – चन्द्र प्रकाश राज ,

लायंस क्लब छपरा टाउन ने कपड़ा बैंक के तहत जरूरतमंदों को दिए कपड़े

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब एवं लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा रविवार के दिन सदस्यों ने सारण जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जरूरतमंदों को कपड़ा दिया. रविवार को सोनहो, फुलवरिया, मकेर के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया.

कपड़ा बैंक के सदस्य लायन विकास गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रविवार को क्लब के द्वारा स्थान को चिन्हित कर कपड़ा का वितरण किया जा रहा है. वही सदस्य मनीष मणि ने कहा कि कपड़ा बैंक को छपरा की जनता के द्वारा सराहनीय सहयोग मिल रहा है. छपरा की जनता खुद से कपड़ों को हम तक पहुंचा रहे हैं और लगातार हमारे सदस्यों द्वारा जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है.

इस कार्य में लायन कुंवर जायसवाल, लियो अध्यक्ष विकास समर आनंद, लियो सलमान, लियो सन्नी पठान, आदित्य सोनी, रौशन, द्विवेदी प्रशांत, शशांक सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Related Post

You Missed