Thu. Dec 25th, 2025

निश्चय संवाद में सारण के युवाओ की होगी ऐतिहासिक भागीदारी : राठौर

ब्यूरोचीफ – चन्द्र प्रकाश राज ,
निश्चय संवाद में सारण के युवाओ की होगी ऐतिहासिक भागीदारी : राठौर

सारण जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में महादलित बस्ती में युवा जदयू की टीम पहुँची इस टीम में मुख्य रूप से प्रभास शंकर,पवन कुमार,युवा जदयू नेत्री नीतू देवी,पंकज तिवारी,पवन उपाध्याय,कुसुम देवी आदि मुख्य रूप से थी। सभी ने महादलित टोला में घूम घूम कर बड़ी संख्या में महिलाओ,पुरुषों,और युवाओ को माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी का दिनाँक 7-9-20को होने वाले निश्चय संवाद में भाग लेने के लिये आमंत्रण पत्र दिया गया और इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिये 500 सौ लोगो महिलाओ,पुरुषों,युवाओ,बुजर्गो को मास्क और साबून का वितरण किया गया और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनकर भाग लेने का अनुरोध किया गया।
ज़िलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि सारण जिला के सभी प्रखंडों में नगर क्षेत्रो में कमिटी द्वारा एल इ डी टीवी ,लैपटॉप,और मोबाइल का इंतजाम हुआ है इसके साथ ही साथ छपरा सारण में भी कई स्थानों पर एल इ डी टीवी और लैपटॉप की बेवस्था किया गया है और जिस तरह से युवा निश्चय संवाद में भाग लेने के लिये उत्साहित नज़र आ रहे हैं उससे ये साफ़ हो गया कि इस कार्यक्रम में युवाओ की भागीदारी ऐतिहासिक होने वाली हैै।

Related Post

You Missed