Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: बछवाड़ा में युवक करवा रहा था ईलाज, चोर बाइक लेकर हुआ फ़रार

बछवाड़ा(बेगूसराय):-

राकेश यादव:-

 06 सितंबर 2020 रविवार

शनिवार को बछवाड़ा बाजार से अज्ञात चोरो ने मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। मामले को लेकर रानी एक पंचायत के नारेपुर घरमपुर गांव निवासी अमरनाथ पाण्डेय का पुत्र अंकित कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन दिया है।

आवेदन में उसने कहांं है कि मैं नारेपुर पश्चिम निवासी नलीनी रंजन कुमार के यहां काम करता हूं। और उन्ही के मोटरसाइकिल लेकर दुकानदारों से पैसा लाने के लिए गया था। रास्ते में जाने के दौरान पैर में चोट लग गया। जिस कारण रेलवे गुमटी के समीप टावर के निकट सड़क के बगल में मोटरसाइकिल लगाकर ईलाज कराने के लिए डॉ के पास गया।

लेकिन ईलाज के बाद वापस आया तो मेरा मोटरसाइकिल नही था। इधर उधर काफी खोजबीन किया लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं पता नही चल सका। मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सुमन ने बताया कि पिडित के लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed