बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
9 सितंबर 2020 रविवार
भगवानपुर प्रखंड के भिटसारी पंचायत के युवा जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष गुलशन कुमार के दरवाजे पर एक दिवसीय बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की ऐतिहासिक वर्चुअल रैली को लेकर की गई है।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार ने की।
वहां मौजूद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने अपने संबोधन क्रम मे कहा कि बिहार वासीयों के साथ साथ बेगुसराय जिले के छात्र युवा, बडे, बुजुर्ग, माता, बहन अपने प्रिय नेता को संवाद को सुनने को बेताब है। युवा जनता दल यूनाईटेड बेगुसराय के कार्यकर्ता भी गत दो महिने से जिलेवासियों के बीच जाकर इस एतिहासिक मौके का गवाह बनने का निश्चय किया है।
वर्चुअल रैली मे होने वाले मुख्यमंत्री महोदय के जनसंवाद को सुनने के लिए युवा जदयू के द्वारा जिले से लेकर, प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक led tv एव॔ प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई है।
बैठक मे मौजूद जिला महासचिव सुमनलता ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने छात्राओ और महिलाओं के लिए भी बढ चढ़कर विकास के कार्य किये है इसलिए इस रैली की सफलता मे महिलाओ का अहम योगदान रहेगा।
वहा मौजूद जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवाओ ने कमर कस लिया है। कार्यक्रम को एतिहासिक रूप देने मे युवा जदयू के कार्यकर्ता मिल का पत्थर साबित होगे।
कार्यक्रम का प्रसारण की सफलता मे भगवानपुर प्रखंड से 2000 एवं प्रत्येक विधानसभा से 5000 युवा भाग लेंगे। इस रैली को अपने अपने मोबाइल से jdu live. Com के माध्यम से भी देख सकते है।
बैठक मे मुख्य रूप से जिला सचिव मो राजा, राकेश कुमार महतो, सुनंदन जी, राजीव पासवान जी, संजीत कुमार, सिकंदर कुमार, मुकेश कुमार, मीरा रानी, प्रमीला देवी, सुनीता देवी, सीमा, देवी, कविता देवी, उर्मिला देवी, बबिता देवी सहित सैकडो महिला एव॔ पुरूष उपस्थित थे ।


