ब्यूरोचीफ – चंद्र प्रकाश राज ,
*राजद नेता ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी ने 118 छपरा विधानसभा सीट पर ठोका अपनी उम्मीदवारी का दावा*
*छपरा/रिविलगंज:* सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड निवासी ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी ने 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं के साथ रिविलगंज में स्थित अपने आवास पर एक बैठक आहूत की जिसकी अध्यक्षता राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी ने की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री ज्ञानी ने 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का किया आह्वान, बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति जताई और उन्होंने कहा कि 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र वैश्य बहुल क्षेत्र है मैं वैश्य समाज का बेटा हूँ लगभग 35 वर्षों से राजद पार्टी के लिए तन मन धन से एक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हूँ ऐसे में इस वैश्य बहुल क्षेत्र 118 छपरा विधानसभा सीट पर राजद पार्टी अगर मुझे उम्मीदवार बनाती है तो बिहार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों से सबसे ज्यादा मत लाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के झोली में छपरा की सीट डालने का काम करूँगा।
इस मौके पर राजद नेत्री चंद्रावती यादव ने कहा कि ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी जी को अगर छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी उनको अपना उम्मीदवार बनाती है तो इस वैश्य बहुल क्षेत्र में इनकी जीत सुनिश्चित होगी।
इस बैठक में मुख्य रूप 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाई ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, राजद नेत्री चंद्रावती देवी, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता अशोक कुमार, सुरेश मिश्रा, अरुण मिश्रा, रामनारायण प्रसाद, खुर्शीद अहमद, नन्हे खान, विशाल भास्कर, विजय प्रसाद, सत्यप्रकाश गुप्ता, विजय भास्कर के अलावा सैकड़ों राजद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

