बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
04 सितंबर 2020 शुक्रवार
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र संघ ने मिथिला विश्वविद्यालय में मचे आर्थिक लूट व प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ संपूर्ण विश्वविद्यालय में आज काला दिवस मनाया गया। जी डी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार की अध्यक्षता में छात्रों ने काला दिवस मनाया।
काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे छात्र नेताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए इन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुछ तथाकथित पदाधिकारी छात्र-छात्राओं के गर्दन पर तलवार चला कर पदोन्नति प्राप्त करना चाहते हैं। इसी के तहत दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में स्कूल गुरु से इकरारनामा करके करोड़ों रुपए का लूट विश्वविद्यालय में हुआ। गलत तरीके से नियुक्त किए गए 50 कर्मचारियों को आज तक बर्खास्त नहीं किया गया।
वही छात्र कल्याण अध्यक्ष अपने सगे संबंधियों को विभिन्न कॉलेजों में पद दिलाने में लगे हुए हैं। इसके एवज में स्थानीयता का लाभ उठाकर वे छात्रों की आवाज को लगातार दबाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए छात्र संघ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रत्येक छात्र विरोधी कदम का जवाब उसी की भाषा में देता रहेगा।
संयुक्त सचिव गोपाल कुमार व कॉलेज प्रतिनिधि आदित्य राज ने कहा कि पूरा विश्व विद्यालय प्रशासन आर्थिक भ्रष्टाचार के चंगुल में फंसा हुआ है। कार्यालय खर्च एवं आकस्मिक मद के नाम पर 4 करोड़ 31 लाख रुपैया प्रत्येक महीना खर्च हो रहा है। जबकि लाखों छात्र-छात्राओं के द्वारा चुने गए छात्रसंघ पदाधिकारियों के लिए हजारों नियम परीनियम पढ़वाया जा रहा है।
कॉलेज प्रतिनिधि दीपक कुमार व घनश्याम कुमार ने कहा कि सभी महाविद्यालय के छात्र संघ कोष में लाखों रुपए परा हुआ है। जो विगत 3 वर्षों से खर्च नहीं हो पा रहा है क्योंकि छात्रसंघ पदाधिकारियों का कार्य क्षेत्र अत्यंत सीमित है।
कॉलेज प्रतिनिधि अजीत कुमार व अंशु कुमार ने कहा कि विगत 5 वर्षों में मिथिला विश्वविद्यालय सहित 43 अंगी भूत महाविद्यालयों में करोड़ों रुपैया भवन निर्माण एवं अन्य मद में खर्च किया गया। जिसमें बड़े स्तर पर लूट होता रहा किंतु विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अपनी जेब भराई में मस्त रहे।
पिंटू कुमार ने कहा कि छात्र संघ यह मांग करती है कि सभी कॉलेजों में मची लूट की जांच सीएजी से करवाया जाए। आज जहां विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को पुस्तक पढ़ने के लिए नसीब नहीं हो रहा है वही कॉलेज और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एसी में बैठ कर लाखों रुपए का नाश्ता कर रहे हैं। सभी महाविद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था चरम पर है किंतु छात्र छात्राओं से नामांकन के समय करोड़ों की वसूली करके अधिकारियों की जेब भराई जारी है।
इस मौके पर गुलशन भारद्वाज, अभिषेक, अमरनाथ, ज्ञानदीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


