Thu. Dec 25th, 2025

बेगूसराय :: वीरपुर मे मनायी गयी अनन्त चतुर्दशी त्योहार, भाजपा कार्यकर्ताओ की हुई बैठक, पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

वीरपुर मे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी अनन्त चतुर्दशी त्योहार

वीरपुर, बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

01 सितंबर 2020 मंगलवार

आज मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के नौला, डीह, वीरपुर, खरमौली, पर्रा, भवानंदपुर, जगदर समेत विभिन्न गांवो मे अनन्त चतुर्दशी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे श्रद्धालुओ ने इस अवसर पर पूजा अर्चना की। नौला भगवती स्थान मे पंडित कृष्ण मुरारी झा के द्वारा कथा वाचन किया गया। कथा के उपरांत श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर अपने हाथ मे रक्षा सूत्र को बांधा।

पंडित कृष्ण मुरारी झा ने बताया हिन्दू धर्म मे इस त्योहार का विशेष महत्व है । इस पर्व के माध्यम से सुखी शान्ति एवं खुशहाली की कामना भगवान से की जाती है ।

वहीं प्रखंड के कई गांवो मे भी अनन्त चतुर्दशी को लेकर कथा वाचन एवं पूजा-अर्चना की गयी। श्रद्धालुओ ने ध्यान पूर्वक कथा सुनी। कोरोना महामारी के बावजूद भी अनन्त चतुर्दशी त्योहार को लेकर श्रद्धालुओ मे काफी उत्साह देखी गयी।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नौला मे भाजपा कार्यकर्ताओ की हुई बैठक

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नौला मे भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता भाजपा के पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ सिप्पू सिंह ने की ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने पार्टी कार्यकर्ताओ से विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुट जाने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओ से संगठन की मजबूती हेतु कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

मौके पर मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू ,मंडल महामंत्री संजीत पासवान , सनोज पोद्दार , किसान मोर्चा के अमित कुमार पप्पू समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

 

पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

किसान भवन के सभागार में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को ले पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षक संजय कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी व नीरज कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के पूर्व तैयारियों, मॉक पोल तथा वास्तविक मतदान की तैयारियों से संबंधित जानकारी दी।

इसके अलावे वीवीपैट, ईवीएम आदि की जानकारी दी गयी।

मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु संत कुमार सहनी, रंजन झा, शंकर महतों आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed