भोजपुर (जगदीशपुर) ::–
बबलू कुमार ::-
30 अगस्त 2020 रविवार
भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम हरीगांव में उच्च विद्यालय के प्रांगण में छात्र युवा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री जदयू के बरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा थे । सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू नेता ने कहा कि छात्र युवा देश के भविष्य हैं। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही युवाओं के लिए सभी योजनाओं का लाभ लें ।साथ ही युवाओं के योजनाओं पर विस्तार रूप से प्रकाश डालते हुए खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर विशेष जानकारी देने का काम किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक है। अगली सरकार बनने पर किसान के गाल पर लाली और खेत में हरियाली लाने का काम करेंगी। हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में जो भी एनडीए का प्रत्याशी आएंगे उनको मजबूती के साथ जीताकर विधानसभा पहुंचाने का काम किया जाएगा ।
वहीं छात्र नौजवानों ने संकल्प लिया कि हम सब आपके साथ कदम कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं। पूर्व मंत्री ने नौजवानों से आग्रह किया कि जोश में होश खोने की जरूरत नहीं है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनूप पटेल ने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा जी होंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने नौजवानों से आग्रह किया कि आप सब कमर कसकर तैयार हो जाइए।
इस सम्मेलन में आरजेडी के नेता अरुण सिंह यादव, राम लाल यादव, मोहम्मद कासिम अंसारी ने जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता अजीत कुशवाहा, मंच संचालन अमित कुशवाहा ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन लाल बहादुर महतो ने किया।
मुख्य रूप से संबोधित करने वाले संजय चौधरी, मुकेश सिंह, दुर्गा शंकर परमार, राजेश कुशवाहा, निरज सिंह कुशवाहा मुखिया संघ अध्यक्ष जगदीशपुर, पूर्व मुखिया मदन साह, कृष्णा यादव, रामाकांत चौबे, रुपन राम, कुंदन जी युवा प्रभारी, अनूप कुशवाहा ,प्रवीण राम, रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।


