बछवाड़ा/ बेगूसराय :-
राकेश यादव :-
30 अगस्त 2020 रविवार
जिले के बछवाड़ा थाने में कार्यरत एसआई अरूण सिन्हा को एसपी अवकाश कुमार ने सस्पेंड कर दिया है।
बताते चलें कि उक्त दारोगा ने पिछले दिनों एक शराब माफिया मोनू (काल्पनिक नाम) से शराब के केश से बचाने के लिए एक लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत मांगने से सम्बंधित आडियो वायरल हो गया था। वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था, वहीं आम लोगों में पुलिस की काफ़ी छीछालेदर हो रही थी।
इस क्रम में तमाम मिडिया प्लेटफार्मों नें भी इस मुद्दे को बड़ी गम्भीरता से उठाया था। पुलिस के दागदार चेहरे के कारण सरकारी कार्य शैली को बदनाम होते देख एसपी अवकाश कुमार नें बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त घुसखोर दारोगा को निलंबित कर दिया है।

