चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::-
28 अगस्त 2020 शुक्रवार
चेरियाबरियारपुर प्रखंड परिसर में 10,82,800 रुपये की प्राक्कलित राशि से बनने वाली जनसुविधा युक्त प्रतीक्षालय का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर एमएलसी रजनीश कुमार ने बताया कि प्रखंड में जो लोग काम से आते हैं चाहे वो आमजन हो या जनप्रतिनिधि उनके बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही थी। खासकर महिलाओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेगूसराय के कई प्रखंडों में और आज चेरियाबरियारपुर में भी जनसुविधा युक्त प्रतीक्षालय के निर्माण का शिलान्यास किया गया है। जिससे यहां आने वाले लोगों को एक सुविधा युक्त प्रतीक्षालय मिलेगा।
इस क्रम में उन्होंने चेरियाबरियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तब, प्रखंड कार्यालय खुलेगा उसी समय प्रतीक्षालय का दरवाजा भी खोला जाय और बंद होने के समय बंद भी कर दिया जाय। ताकि प्रतीक्षालय में असमाजिक लोगो का जमावड़ा न हो।
मौके पर विधायक मंजू वर्मा, जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज भारती, जदयू नेता पंकज सिंह, बी डी ओ कर्पूरी ठाकुर उपस्थित थे।
शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 5120 लाख रुपए की लागत से निर्मित चेरियाबरियारपुर शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ ऑनलाइन किया।
जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत 5120 लाख की प्राक्कलित राशि से पांच पंचायतों मे क्रमशः श्रीपुर, शाहपुर, चेरियाबरियारपुर, खँजहापुर एवं पबड़ा मे शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य है. जिसके तहत 4910 लाख से जलापूर्ति तथा 210 लाख स्वच्छता पर खर्च करने का प्रस्ताव है.
बताया जाता है 30 वर्ष की योजना डिज़ाइन के साथ बूढ़ी गंडक नदी के सतही जल से योजना का खांका तैयार किया गया है. जिसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर जल आपूर्ति किया जाना है. उक्त योजना के तहत यह संयंत्र श्रीपुर पंचायत के बूढ़ी गण्डक नदी के किनारे लगाया गया है.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने बताया कि यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित योजना थी। आज इसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया।
उन्होंने बताया कि जब मैं 2010 में विधायक बनी तो पता चला कि पी० एच०इ० डी० विभाग के पास इस तरह की योजना है तो मैं अपने प्रयास से इस योजना को स्वीकृति दिलवाई। अब पांच पंचायत के लोगो को शुद्ध पेयजल मिलेगा औऱ लोगो को अनेक लाभ मिलेगा।
वही मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार ने बताया कि आसपास के पांच पंचायतों के लिए बूढ़ी गंडक नदी से पानी लेकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। आसपास के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण जल की कमी है। यह योजना वर्ल्ड बैंक का है और बिहार सरकार के प्रयास से सफल हुआ है ।
मौके पर चन्द्रशेखर वर्मा, चेरियाबरियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर, रमेश सिंह, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष महेश कुशवाहा, पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे
मुख्यमंत्री ग्रामीण गली- नली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत् निर्माण कार्य का उद्घाटन
खंझापुर पंचायत के वार्ड स0 13 मे मुख्यमंत्री ग्रामीण गली- नली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत् निर्माण कार्य का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कोन्र्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्मपन हुआ।
जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य- भोला प्रसाद चौधरी ने किया।
इस मौके पर अजीत कुमार, सुरज कुमार, राजेंद्र, अशोक गो, सुबोध गो, रामेश्वर पा, प्रिन्स, गोलू, पंकज एवम् गणमान्य लोग मौजूद थे।





