Sat. Dec 27th, 2025

नेट, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एआईवाईएफ व एआईएसएफ का प्रदर्शन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

28 अगस्त 2020 शुक्रवार

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से अपने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।

जुलूस के दौरान हाथ में मांग संबंधी कार्डबोर्ड, झंडा, तख्ती लेकर मार्केट का भ्रमण करते हुए जीडी कॉलेज पहुंचा। जीडी कॉलेज का भ्रमण करते हुए मुख्य द्वार पर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे।

एक तरफ सरकार कोविड-19 को लेकर सोशल डिस्टेंस, फिजिकल डिस्टेंस की घोषणा कर रही है, दूसरी तरफ नीट, नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर लेने की घोषणा कर परीक्षार्थियों को कोरोना महामारी में झोंकने की कोशिश कर रही है।
अगर इन परीक्षाओं में भारी संख्या में छात्र जमा होंगे तो कोरोना का खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सरकार अविलंब कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए सभी परीक्षाओं की तिथि, स्थिति सामान्य होने तक बढ़ाए।

उपर्युक्त बातें सरकार के नेट, नीट परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर कराने की घोषणा के बाद एआईवाईएफ व एआईएसएफ द्वारा निकाले गए प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में गरीब परिवार के परीक्षार्थी किसी भी तरह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद लोकल ट्रेन या किसी भी तरह परीक्षा सेंटर तक पहुंचते हैं। लेकिन जब पूरे देश में यह सुविधाएं बंद है तो गरीब बच्चे सेंटर तक नहीं पहुंच पाएंगे और वह परीक्षा से वंचित हो जाएंगे, जो अमीर बच्चे होंगे वह तमाम सुविधाओं से लैस होकर परीक्षा सेंटर तक पहुंच जाएंगे।

जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि कोरोना कॉल में एक तरफ सरकार दैहिक दूरी की बात कर रही है, स्कूल कॉलेज पूरी तरह से ठप है। उस समय सरकार इन प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर करने की घोषणा करके सिर्फ अपने सरकारी खजाने को बढ़ाने के लिए छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है। जहां बिहार जैसे प्रदेश में छात्रों का आवागमन विभिन्न और सुविधाओं के चलते पूरी तरह से ठप है, वहां सरकार पूरे साल भर तैयारी कर जिस परीक्षा का इंतजार छात्र करते हैं उनको उन परीक्षाओं में शामिल ना होने की साजिश रच रही है जो कि गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

जिला मंत्री किशोर कुमार एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के रास्ते चलकर नीतीश सरकार ने भी एसटीईटी की परीक्षा समय पर लेने की घोषणा करके बिहार के छात्रों के साथ भद्दा मजाक एवं उन परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। सरकार अविलंब इन सभी परीक्षाओं की तिथि बढ़ाएं नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।

मौके पर नगर मंत्री विवेक कुमार, जी डी कॉलेज महाविद्यालय प्रतिनिधि अनंत कुमार, निंगा इकाई अध्यक्ष विकास कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बसंत कुमार, मोहम्मद आकिब, नगर नेता मोहम्मद शाहरुख ,सरताज, इंतखाब,, कैफ, हेमचंद्र पासवान सहित दर्जनों छात्र नौजवान उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed