बेगूसराय ::—
राजीव नयन::–
27 अगस्त 2020 गुरुवार
लोहिया नगर गुमटी के सामने आज जय प्रकाश जनता दल पाटी का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
प्रधान ऑफिस का उदघाटन प्रदेश महासचिव अनंद कुमार के द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि जयप्रकाश जनता दल बेगूसराय जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि सातों विधानसभा के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जा रहा है। बेगूसराय की जनता जयप्रकाश जनता दल को भारी मतों से विधानसभा भेजेंगी, क्योंकि उनकी सारी अपेक्षाएं जय प्रकाश जनता दल ही पूरी कर सकती है
उदघाटन समारोह मे जय प्रकाश जनता दल के जिला अध्यझ डा विश्मभर पाठक, जिला महिला मोर्चा अध्यझ लवली कुमारी, युवा मोर्चा अध्यझ साहेव कुमार, जिला किसान मोर्चा अध्यझ संजय गौतम, निमिता शांडिल्य, चॉदनी राय, अबंतिका राय, राम नरेश कुवंर, गौरी पासवान, बेगूसराय विद्यान सभा के लोकप्रिय उम्मीदबार देव कान्त सिह उर्फ भगत जी, तेघड़ा प्रखंड अध्यझ जय शंकर चौघरी भी मौकै पर उपस्थित थे।


