Sat. Dec 27th, 2025

दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने पहुंचे हथियार से लैस मनचलो को ग्रामीणों नें दबोचा

बछवाड़ा, बेगूसराय ::–

राकेश यादव ::–

27 अगस्त 2020  गुरुवार

थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के शिवूटोल गांव में बुधवार की रात हथियार का भय दिखाकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में युवक को ग्रामीणों ने पकर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले को ले पीड़ित महिला ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
आवेदन में पीड़ित महिला रानी दो पंचायत के शिवूटोल नया टोला गांव वार्ड संख्या 12 निवासी विज्ञान पासवान की पुत्री ने बताया कि मैं अपने पिता के घर आयी थी। रात्रि में घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी। तभी रात्रि को कमरे में किसी के आने की आहट सुनकर जगी। तो देखा कमरे में रानी दो पंचायत के शिवू टोल गांव वार्ड संख्या 13 निवासी जोगी यादव का पुत्र रविंदर यादव उर्फ सुल्ताना, गोधना पंचायत के नवादा गांव निवासी डीगो महतो और एक अज्ञात व्यक्ति खङा था। मैं ज्यों ही उठ खरी हुई तो रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना मुझे धक्का देकर गिरा दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब मैं उसका विरोध किया तो डीगो महतो एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे पिस्तौल दिखाकर बोला चुप रहो।

मैं अपनी इज्जत आबरू बचाने को ले चीखने लगी। चीख की आवाज सुनकर मेरे माता-पिता जगे और मेरे कमरे में आए तो आपत्तिजनक अवस्था में देख कर घर वालों ने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। लोगों को जमा होते देख तीनों भागने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में ग्रामीणों ने रविंद्र यादव सुल्ताना को हथियार समेत पकड़ लिया एवं दो अन्य हवा में फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दी गई। थाना पुलिस के पहुंचते ग्रामीणों द्वारा रविंद्र यादव को कमर में पिस्तौल के साथ सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना का छोटा भाई बलिंदर यादव मेरे घर पर आया और बोला अगर थाना में आवेदन दोगे तो पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकला।

मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदा नन्द पाण्डेय ने बताया कि युवक के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
______________________________________________________________________

समाजसेवी के मौत पर संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

बछवाड़ा:- भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बेगूसराय-खगड़िया प्रमंडलीय व दादूपुर पैक्स अध्यक्ष सचिव अमरनाथ कुमार उर्फ रंजीत डॉन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

बताते चलें कि मौत की खबर पाकर आसपास के इलाके, दूर-दराज व स्थानीय लोगों का आना-जाना बुधवार की शाम से हीं लगा हुआ है। रो-रोकर अपनों का बूरा हाल तो हैं हीं, देखने आने वाले गांव के आम लोग, समाजसेवी व नेता, अभिनेता भी उन्हें एवं उनके कृत्यों को याद कर भाव वृहल होकर वापस होते देखे जा रहे हैं।

शोक संतप्त मृतक के भाई डा० विश्वजीत गौतम एवं पुत्र अतुल कुमार नें बताया कि दुसरों की सेवा में समर्पित रहने वाले को मदद के लिए जरूर भगवान किसी न किसी को सहारा बनाकर भेज देता है। शायद इसलिए इन्हें भी प्लाजमा डोनेट करने वाले की कमी नहीं थी। मगर फिर भी उनकी किस्मत में और ज़िन्दगी बची नहीं थी।

वहीं व्यापार मंडल व सहकारी नेता शशीशेखर राय ने कहा कि रंजीत डॉन के निधन से पैक्स एवं व्यापार मंडल को अपूर्णीय छति हुआ है।

आज गुरुवार को भाजपा नेत्री वंदना सिंह, लोजपा नेता विजय शंकर दास, मुखिया श्रीराम राय, जिला पार्षद दुलारचंद सहनी, शिक्षक रंजीत प्रसाद यादव, मुखिया गीता शर्मा, रानी पैक्स अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया फुलकुमारी, मुखिया कुकन राय, प्रखंड प्रमुख मंजू कुमारी, उप प्रमुख मल्ली राय समेत अन्य गणमान्य लोगों नें पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed