Sun. Dec 28th, 2025

बेगूसराय :: क्रीड़ा भारती ने पूर्व क्रिकेटर सह क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

 24 अगस्त 2020 सोमवार

आज आरएसएस कार्यालय, हीरालाल चौक, बेगूसराय में क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के द्वारा भारत के पूर्व क्रिकेटर, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सह क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान के निधन के पश्चात श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उन्के कार्यों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन समर्पित किया ।

अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कहा कि स्मृतिशेष चेतन चौहान जी भारत के लोकप्रिय खिलाड़ी के साथ ही लोकप्रिय जननेता भी थे। 1991 एवं 1998 में वे दो बार अमरोहा भाजपा के टिकट से सांसद चुने गए। जबकि वर्तमान में अमरोहा जिले के नौगांव विधानसभा से ये विधायक तथा उत्तरप्रदेश के योगी सरकार में खेल एवं युवा मामले के मंत्री थे।

उन्हें भारतीय क्रिकेट प्रेमी इन्हे सलामी बल्लेबाज के रूप में जानते हैं, इनकी और सुनील गावस्कर की जोड़ी भारतीय क्रिकेट की लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती है। उन्होंने कुल 40 टेस्ट मैच खेलें । 2009 में क्रीड़ा भारती के गठन के समय से ही ये निरंतर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न राज्यों का दौरा कर देश के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर क्रीड़ा भारती से जोड़ने का कार्य किया।

संघ संगठन में एक अच्छे तथा कुशल संगठनकर्ता के रूप में इन्होंने अपनी पहचान बनाई। इनके आकस्मिक निधन से क्रीड़ा भारती सहित भारतीय क्रिकेट को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है।

जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि चेतन चौहान जी का जन्म 21 जुलाई 1947 को हुआ था। जबकि 73 वर्ष की उम्र में इनका अवसान 16 अगस्त 2020 को किडनी संक्रमण के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया। इससे पूर्व यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसका इलाज चल रहा था । ये निफ्ट के चेयरमैन भी रह चुके थे। इनके निधन से निश्चित रूप से भारतीय खेल एवं राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी निकट भविष्य में भरपाई कर पाना मुश्किल है।

क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री बाबुल कुमार ने कहा कि क्रीड़ा भारती परिवार को आगे बढ़ाने में चेतन चौहान जी का अपूर्णीय योगदान रहा है। संगठन के अध्यक्ष के रूप में इन्होंने कई राज्यों का दौरा कर खेल एवं खिलाड़ियों के बीच में कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए इन्होंने राज्यों में प्रवास किया। जिसके कारण आज क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों के बीच में एक मजबूत संगठन की नीव खड़ा कर पाया है। इनके योगदान को संगठन सदैव याद रखेगा।

क्रिकेट के एनआईएस कोच राकेश रोशन वत्स ने कहा कि चेतन चौहान जी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट प्रशासक के रूप में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। मुझे भी विगत 5 वर्षों से उनके सानिध्य में वहां कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उनका व्यवहार काफी मिलनसार था। जिसके कारण वे सामने वाले को बहुत जल्द ही प्रभावित कर देते थे। उनके जाने से क्रिकेट और क्रीड़ा भारती के अलावे मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती, बेगूसराय के जिला मंत्री सह शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, जिला सह मंत्री बाबुल कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रिकेट कोच राकेश रोशन वत्स, शिक्षक अमित कुमार, अरुण कुमार गुप्ता,सुजीत कुमार,मिथिलेश राय सहित कई लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed