ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज
इनर व्हील सारण ने मजदूरों को किया जागरूक 
छपरा : इनर व्हील सारण ने कोवीड 19 को मध्ये नजर रखते हुए गत 24 तारीख सोमवार को छपरा शहर मे मजदूरो के बीच माक्स और साबुन बाटा और उन्हे समझाया की जितना तेजी से करोना संक्रमण फैल रहा है हमे उतना ही सावधानी बरतनी चाहिए इसलिए जहाँ भी आप मजदूरी करे अपने नाक और मुहॅ को ढककर रखे एव साबुन से हाथो को धोए इस कार्य मे मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष रूपा गुप्ता, सचिव सुषमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तनु जायसवाल शामिल थी एवं इस कार्य की जानकारी क्लब की एडीटर अंजू फैशन द्वारा दी गई

