Sun. Dec 28th, 2025

भाकपा माले व आइसा ने बिजली कार्यालय पर किया प्रदर्शन, निकाला जुलूस, कार्यपालक अभियंता से हुई सम्मानजनक वार्ता

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

24 अगस्त 2020 सोमवार

आज बिजली उपभोक्ताओं में बिजली बिल एवं उन अनियमितता के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।
लॉक डाउन अवधि का बिजली बिल माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले व आईसा ने बिजली कार्यालय पर मोहम्मद फहीम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया।

हाथ में झण्डा, बैनर व नारे लिखे तख्ती लिए सैकड़ों महिला पुरूष लॉक डाउन अवधि का बिजली बिल, पीएम केयर फण्ड से भुगतान करो, बिजली बिल में धांधली बन्द करो, यूनिट चार्ज कम करो, गरीबों की जेब पर डाका बन्द करो, बकाया बिल पर चक्रबृद्धि व्याज की परिपाटी खत्म करो, बिजली कार्यालय में उपभोक्ता शेड का निर्माण करो, विद्युत शिकायतों के निपटारा हेतू कार्यालय परिसर में सहायता केन्द्र का निर्माण करो, बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करो, मोदी नीतीश मुर्दाबाद आदि जैसे गगनभेदी नारों से बिजली ऑफिस व पूरा शहर गुंजायमान रहा।

धरना प्रदर्शन में शामिल उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने आक्रोशपूर्ण लहजे में कहा कि मोदी सरकार बनने के साथ ही देश अंधकार की ओर बढ़ने लगा। नागरिक समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। पिछले छह महीने से जारी लॉक डाउन में अफसरशाही व भ्रस्टाचार बढ़ा है। लॉक डाउन लूटतंत्र का पर्याय बन चुका है। लॉक डाउन का फायदा उठाकर बिजली विभाग उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाकर ज्यादती कर रहा है।

उन्होंने सिंघोल सहित अन्य जगहों के उपभोक्ताओं को अविलंब राहत देते हुए मनमानी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसपर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए कार्यपालक अभियंता ने सिंघोल के मीटर रीडर गौरव कुमार को तत्काल प्रभाव से बदलने की घोषणा की। साथ ही कार्यपालक अभियंता ने स्मार्ट मीटर कल से ही सिंघोल में लगाने की घोषणा की।

धरना को संबोधित करते हुए आईसा नेता मोहम्मद सोनू ने कहा कि सिंघोल वार्ड नं -2के उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग अन्याय कर रहा है। शिकायत के बावजूद भी समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर मनमाना बिजली बिल वापस लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि भाकपा माले व आईसा मिलकर बिजली उपभोक्ताओं का बड़ा आंदोलन शहर में खड़ा करेगी।

प्रतिनिधि मंडल में माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, सूचना के अधिकार अभियान के संयोजक श्रीनारायण, आईसा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार, छात्र नेता मोहम्मद फहीम, मोहम्मद सोनू शामिल थे।

धरना प्रदर्शन को मोहम्मद अशफाक आलम, अरशद रहमानी, मोहम्मद ओबेदुल्ला, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद गुडडू, मोहम्मद लालू आदि ने भी संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed