ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
*नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्धघाटन*
छपरा : विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा नगर निगम अन्तर्गत वार्ड न० 10 में N.H.19 के समीप प्रो० आर० बी० कुँवर के घर से प्रो० पी० डी० सिंह के घर तक मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकाश योजनान्तर्गत नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया | विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि विकास करना हमारी प्राथमिकता है। बिहार सरकार और केंद्र सरकार आमजन की सुविधा के लिए कई कार्य किया है।शिक्षा,स्वास्थ्य व बिजली आदि में सुधार हुआ है। ग्रामीण व शहरी ईलाकों में पीसीसी सड़क का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। क्षेत्र में चारों ओर विकास का जाल बिछाया जा रहा है। जब तक हम शासन सत्ता में रहेंगे,छपरा और बिहार के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ डीके ओझा, डॉ राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, मनेंद्र सिंह, प्रो० आर० बी कुँवर, रंजन सिंह, मुकुल सिंह, सुरेश सिंह अभिनव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे |

