ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,
समाजसुधार वाहिनी की जिलाध्यक्ष कुसुम रानी ने पिरौना में बैठक आयोजित की 
गरखा (सारण) प्रखंड क्षेत्र के पिरौना पंचायत मे जद यू समाज सुधार वाहिनी के जिलाध्यक्ष कुसुम रानी ने समाज सुधार वाहिनी की महिलाओ और जीविका दीदी के साथ बैठक किया बैठक में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओ पर चर्चा करते हुए बेटा-बेटी मे फर्क न समझने की सलाह देते हुए कहा की बेटीया किसी भी मायने मे बेटो से कम नही है आज बेटीया एसपी कलक्टर डाँक्टर इन्जीनियर पायलेट बनकर अपने कार्यो का संचालन कर रही है बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण लागू किया छात्र छात्राओं के लिए साइकिल पोशाक आदि की राशि दे रही है शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिज़ली नल का जल आदि योजनाओं से लोगों को लाभ पहुँच रहा ही साथ ही बैठक मे कोरोना वायरस से बचने की सुझाव पर भी चर्चा किया गया बैठक में मुख्य रूप से शंभु मांझी अनीता शर्मा अनीता देबी सरिता सिह मालती देवी लालमती देवी सीमा कुमारी सुनीता देवी आशा देवी आदि उपस्थित थी

