Mon. Dec 29th, 2025

वैश्य समाज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ले हुई गम्भीर चर्चा , कई प्रकार के विचार आये सामने 

ब्युरो प्रमुख –  चन्द्र प्रकाश राज ,

वैश्य समाज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को ले हुई गम्भीर चर्चा , कई प्रकार के विचार आये सामने 

छपरा : वैश्य समाज छपरा की एक बैठक कौशल्या काॅलोनी स्थित नूतन निकेतन कटहरी बाग में हुई। जिसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा वर्तमान विधायक छपरा के वैश्य समाज के मापदंडों पर खरा नहीं उतरे। जिसकी भरपाई करने हेतु वैश्य समाज का जो भी व्यक्ति राजनीतिक दल से टिकट लेकर आएगा वैश्य समाज उसका समर्थन करेगा। वह व्यक्ति चाहे भाजपा का हो या राजद का हो किसी भी राजनीतिक पार्टी का टिकट लेकर आएगा उसका समर्थन वैश्य समाज करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा छपरा विधानसभा वैश्य समाज की धरोहर है, इसे हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा यदि वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाता हैं तो उस परिस्थिति में वैश्य समाज अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा और उसे विजयी बनाएगा। बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुर जी ने की आगत अतिथियों का स्वागत कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया। संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रभु जी अग्रहरी ने किया। बैठक में धर्मेंद्र शाह ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता पिंकू गोविंद रमेश प्रसाद उर्फ छठी लाल सुनील कुमार ब्याहुत आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Related Post

You Missed