मंझौल (बेगूसराय) ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
20 अगस्त 2020 गुरुवार
मंझौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताड़ के पेड़ से गिरने के कारण एक नव युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज शाम की है।
खबरों के अनुसार मंझौल पंचायत 04, वार्ड0 2 के विषहर स्थान टोला निवासी कुशेश्वर चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की मौत ताड़ के पेड़ से गिरकर आज गुरुवार के शाम में हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम में वह पड़ोस में ताड़ी उतारने गया हुआ था। अचानक तेज आंधी के कारण पेड़ से नीचे गिर गया। परिजन इलाज के लिए उसे बेगूसराय ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गाँव में शोक की लहर छा गई। मुखिया राजेश कुमार समेत स्थानीय लोगों ने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को प्रशासन से उचित राहत राशि दिलवाने की मांग की है।

