Wed. Dec 31st, 2025

लॉक डाउन अवधि का बिजली बिल माफ करे सरकार अन्यथा कार्यालय में तालाबंदी करेगी जनता :: माले

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

18 अगस्त 2020 मंगलवार

विश्वव्यापी कोरोना के कारण लॉक डाउन अवधि का बिजली बिल माफ करे सरकार, बिजली बिल में भारी गड़बड़ी के लिए माफी मांगे बिजली विभाग अन्यथा कार्यालय में तालाबंदी करेगी जनता यह बातें आज आम सभा में नेताओं ने कहीं।

सिंघौल, सुशील नगर सहित सभी जगह की जनता बिजली विभाग की मनमानी से त्राहिमाम है। बिजली बिल में भारी अनियमितता, बिजली शुल्क में बृद्धि, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, समय पर मीटर नहीं लगाना, उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर लगवाना, कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत को नजरअंदाज करना, बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का चरम पर रहना आदि सवालों पर सिंघौल में आमसभा की गई।

आमसभा में छात्र संगठन आइसा के सैकड़ों नौजवान व ग्रामीण मौजूद रहे। आमसभा को संबोधित करते हुए माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। पिछले छह महीने से लॉक डाउन के वजह से देश तबाह है लेकिन मोदी जी अपनी राजनीति में मस्त हैं। चारों तरफ अंधकार फैला कर, लोगों की कमर तोड़ कर , धार्मिक भावना भड़का कर मोदी जी सत्ता सुख भोगने में व्यस्त हैं। हर सेक्टर को निजीकरण के हाथों कैद कर अंग्रेजियत की पुनरावृत्ति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अपनी आदत में सुधार लाये, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने 24 अगस्त को विद्युत कार्यालय को घेर लो आंदोलन का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग पूरी तैयारी के साथ बिजली विभाग की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील किया।

उन्होंने लॉक डाउन अवधि का बिजली बिल माफ करने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि अगर लॉक डाउन अवधि का बिजली माफ नहीं हुआ तो उपभोक्ता भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

आमसभा को मोहम्मद फहीम, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद इकबाययल, मोहम्मद राशिद रजा, मोहम्मद सोनू आदि ने भी संबोधित किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed