Thu. Jan 1st, 2026

छपरा में पहली बार कपड़ा बैंक का हुआ शुभारंभ

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज ,

छपरा में पहली बार कपड़ा बैंक का हुआ शुभारंभ

अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें

छपरा। अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्थान लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा कपड़ा बैंक की शुरुआत शहर में की गई। इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी और पीडीजी लायन डॉक्टर एस के पांडे ने किया। लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों की यह पहल है। शहर में रोटी बैंक की तरह कपड़ा बैंक भी हो जिसके तहत अनुपयोगी वस्त्रों का उपयोग हो सके और जरूरतमंदों को मिल सके।

कपड़ा बैंक की शुरुआत छपरा में पहली बार की गई है। जिन लोगों के पास अनुपयोगी वस्त्र हैं। वह दान कर सकते हैं और उन वस्त्रों को कपड़ा बैंक के द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। हमें स्लोगन भी दिया है कि आपकी मदद चाहिए जरूरतमंदों की मदद के लिए। अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें। कपड़ा बैंक को कपड़ा देने के लिए बैनर पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है एवं नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के समीप कपड़ा दान कर सकते हैं।

उद्घाटनकर्ता जिलापाल संजय अवस्थी ने कहा कि बिहार में बहुत कम जगहों पर इस तरीके का पहल किया गया है। काफी शानदार और सेवा का कार्य है। पिछले दिनों भी क्लब ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। वही लायन डॉक्टर एस के पांडे ने कहा कि यह शुरुआत युवा सोच के साथ बहुत आगे तक जाएगा। इस तरीके का प्रोजेक्ट काफी कम देखा जाता है। लेकिन लायंस क्लब छपरा टाउन की सराहनीय पहल है। इससे हम सब को जोड़ना चाहिए और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, दिनेश कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार पांडे, अकबर अली, धीरज सिंह, विजय राज, दिनेश कुमार, मनोज वर्मा संकल्प, एस जेड रिज़वी, ध्रुव कुमार पांडे, अजय कुमार सिन्हा, राजीव दास, वासुदेव गुप्ता, सोना लाल सिंह, लियो अध्यक्ष विकास आनंद, अली अहमद, राशिद रिज़वी, मनीष मनी आदि उपस्थित थे।

Related Post

You Missed