Fri. Jan 2nd, 2026

*राष्ट्र व समाज के निर्माण में स्काउट एंड गाइड गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण : अजय कुमार सिंह*

ब्युरो प्रमुख – चन्द्र प्रकाश राज

*राष्ट्र व समाज के निर्माण में स्काउट एंड गाइड गाइड की भूमिका महत्वपूर्ण : अजय कुमार सिंह*

*-भारत स्काउट एंड गाइड ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह*

छपरा(सारण), 15 अगस्त : *राष्ट्र व समाज के निर्माण में भारत स्काउट एंड गाइड का योगदान महत्वपूर्ण योगदान* आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्काउट एंड गाइड को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि राष्ट्र व समाज के बेहतरी के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निरंतर कार्य करते रहेंगे। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण सह भारत स्काउट एंड गाइड सारण के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने सभी स्काउट एंड गाइड को राज्य और राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देश के आलोक में कार्यक्रमों के आयोजन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड के डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप के सभी सदस्यों ने भाग लिया। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भारत स्काउट और गाइड सारण आलोक रंजन तथा सहायक स्काउट मास्टर प्रमोद सिंह, अविनाश कुमार तथा अमन राज ने नेतृत्व किया। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया।

इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के द्वारा शहर के छोटा ब्रह्मपुर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन तथा सहायक स्काउट मास्टर अमन राज आदि मौजूद थे।

जिले के मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में झंडे को भारत स्काउट गाइड की बैंड टीम ने सलामी दी। प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चौंग्थु ने झंडोतोलन किया। राजेंद्र स्टेडियम में स्काउट गाइड का नेतृत्व भारत स्काउट गाइड सारण के जिला संग़ठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन और गाइड कैप्टेन प्रियंका कुमारी ने किया।

स्काउट गाइड को बैंड टीम ने पुलिस लाइन में झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लिया। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने झंडोतोलन कर परेड में मौजूद सभी टुकड़ियों को संबोधित किया।इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने संस्था का प्रतिनिधित्व किया।

डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार सिंह, राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन, विकास, दीपू , करण, सुमित, चंदन, अखिल, अभिषेक, अंकित शर्मा तथा आशुतोष की भूमिका सराहनीय रही।

भारत स्काउट गाइड की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान करने पर जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव त्रिवेणी कुंवर ने सहित स्काउट गाइड के पदाधिकारीयो और कैडेटों को धन्यवाद दिया।

Related Post

You Missed