Fri. Jan 2nd, 2026

बेगूसराय के युवा-युवती द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर फिल्माए देशभक्ति गाना का वीडियो खूब हो रहा वायरल, हजारों लोगों ने अब तक देखा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

14 अगस्त 2020 शुक्रवार

एक बार फिर बेगूसराय के कलाकारों ने साबित कर दिया कि कला यहां की मिट्टी में ही है। बेगूसराय के कुछ युवा युवती द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर एक देशभक्ति गाना फिल्माया गया है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए पर फिल्माया गया यह वीडियो आमलोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे है। अबतक 10 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके। कुछ दिन पूर्व इसी टीम द्वारा रक्षाबंधन पर भी एक वीडियो सांग बनाया गया था। जिसको 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।

इस बार भी गाने का निर्देशन शहर के जाने माने पत्रकार संजीत श्रीवास्तव ने किया है। इस देशभक्ति गाने के कलाकार मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, राम कुमार, अमन कुमार के साथ साथ जिले की उभरती हुई अभिनेत्री श्रुति वर्मा ने अपनी भूमिका निभाई है। सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। श्रुति वर्मा और मनोज कुमार का काम काफी बेहतर है।

वही इस गाने में जिले के महापुरुषों की प्रतिमा के साथ साथ शहीद स्थल को भी दिखाया गया है। जिसने गाने को इमोशनल टच दिया है। वही गाने में मोटरसाइकिल सीन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। यह सीन इस गाने में चार चांद लगा देती है। वही उभरते कलाकार अभिषेक झा और रामकुमार ने भी काफी अच्छी भूमिका अदा की है।

संजीत श्रीवास्तव के निर्देशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जल्द ही जिले में और बेहतर फ़िल्म का निर्माण हो सकता है। इस गाने को सैकड़ों लोगों ने भी फेसबुक, यूट्यूब, व्हाटसअप सहित अन्य सोशल साइट पर शेयर कर रहे है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed