Fri. Jul 18th, 2025

टेंपो पलटने से 15 वर्षीय बच्चे की मौत ।

प0 चंपारण बेतिया सतेंद्र पाठक

बेतिया। पश्चिमी चंपारण, बेतिया मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 28 पर राजा लाइन होटल के पास टेंपो पलटने से उसमें सवार 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना  11:00 से 12:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना अंतर्गत ग्राम श्रीपुर का रहने वाला था। वह अपने गांव से सिकटा बाजार अपने रिश्तेदार के यहां जाने के क्रम में राजा लाइन होटल के पास बस से साइड लेने के चक्कर में टेंपो पलटने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक का नाम मुजीबुर्रहमान पिता जाकिर हुसैन बताया जा रहा है। मुख्य सड़क का ऊँचीकरण तथा चौड़ीकरण तो हो गया किन्तु एजिंग में मिट्टी अथवा ईंट सोलिंग नही होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहेगी।

By admin

Related Post

You Missed