Wed. Dec 24th, 2025

जदयू बेगूसराय महानगर के द्वारा ‘सबल पंचायत-सक्रिय बूथ, बूथ जीतो-चुनाव जीतो’ अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित

 बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

30 जून 2020 मंगलवार

नगर निगम के वार्ड 13 में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ जी के प्रांगण में जिला जनता दल यूनाइटेड, बेगूसराय महानगर के द्वारा आयोजित ‘सबल पंचायत-सक्रिय बूथ, बूथ जीतो-चुनाव जीतो’ अभियान की समीक्षा बैठक हर्रख सेक्टर अध्यक्ष फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ जी की अध्यक्षता में हुए।

उनके द्वारा सभी साथियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क बांटा गया, सेक्टर प्रभारी अरविन्द राय जी ने बैठक का संचालन किया।

महानगर अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी प्रवासी श्रमिकों के कल्याण हेतु विशेष रूप से भारत के बड़े बड़े उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने का निवेदन किए हैं। किसानों के लिए भी कृषि रोड मैप तैयार किया जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से हर खेत तक बिजली एवं पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। बिहार में जो बाहर के साथी आए है उनके स्केल के हिसाब से स्थानीय सरकारी योजनाओं में रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। जल जीवन हरियाली के द्वारा ,हर घर जल के द्वारा मनरेगा के द्वारा, रोड, भवन निर्माण के द्वारा जिस साथी ने जो भी काम करने की क्षमता है उसके हिसाब से उनको रोजगार दिया जा रहा है और बहुत से कंपनियां द्वारा कारखाने लगाए जा रहे है। जिससे सभी बिहार वासियों को रोजगार बिहार में ही मिले।

मौके पर मौजूद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सुमित प्रधान ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी ने लालू एंड राबड़ी कम्पनी के गड्ढे को भरने का काम किया है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल, सेक्टर अध्यक्ष अजय पासवान, मनीष शर्मा, मीडिया सेल अध्यक्ष राज कमल शर्मा, अभय सिन्हा, मिथलेश कुमार, सेक्टर उपाध्यक्ष रामविलास राय, मोंo सिकंदर, विनय कुमार मिश्रा, जहीरूद्दीन, मोo हैदर, साजन कुमार, कृष्ण सुल्तानिया, खुर्शीदा बेगम, कहकशाॅ फ़ैज़, सरफराज, समसूद, मोo फहीम अख़्तर, अमरेश एवं अन्य जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed