Wed. Dec 24th, 2025

बजेगा ढोल-खुलेगा बिहार सरकार और जिला प्रशासन की पोल कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

30 जून 2020 मंगलवार

आज एबीवीपी बेगूसराय इकाई के द्वारा ‘बजेगा ढोल – खुलेगा पोल ‘कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन जी डी कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। जिसका नेतृत्व एबीवीपी राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने किया।

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने ‘बिहार सरकार कुछ तो बोल- गिरती शिक्षा पर मुंह तो खोल’ के नारे के साथ बिहार सरकार पर शिक्षा को 50 साल पीछे धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज बिहार की शिक्षा अपने भीषण संकट काल से गुजर रही है। सरकार एसटीइटी, बिहार दरोगा और बिहार कांस्टेबल में मलाई खाने के लिए बड़े स्तर पर धांधली में संलग्न है। एबीवीपी बिहार सरकार से मांग करती है कि सभी परीक्षाओं की निष्पक्ष जांच करके आनंद किशोर को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए।

जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार व कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार ने ‘जिला प्रशासन कुछ तो बोल- सब्जी मंडी पर मुंह तो खोल’ के नारे के साथ कहा कि बिहार सरकार अपने वादे से मुकर कर प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोलने के वक्तव्य का खंडन स्वयं कर रही है। बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना आज ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है ।कॉलेज की नारकीय स्थिति बनाने में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसलिए आने वाले समय में कॉलेज की तालाबंदी ही एक उपाय बची है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार ने कहा कि आज बिहार सरकार प्राइवेट शिक्षण संस्थान व छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग देने से मुकर रही है। जबकि सबसे अधिक शिक्षा क्षेत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य राज ने कहा कि प्राचार्य कॉलेज परिसर को जिला प्रशासन को सौंपते समय यह भी नहीं बोल पाए कि परिसर की साफ-सफाई व संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचे और आज जब सब्जी मंडी हटाने की बात आई तो प्राचार्य चूड़ी पहने बैठे हैं।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंशु कुमार व नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि बिहार दरोगा व बिहार कांस्टेबल में इतने घटिया स्तर पर धांधली बिहार सरकार के मेधा विरोधी चरित्र को उजागर करता है। शैक्षणिक अराजकता चरम पर है और बिहार सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर बैठी है ।इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा ।

मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिनव कुमार ,सुनील कुमार, कौशिक, अजीत, विवेक, रोहित आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed