मंझौल-बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
30 जून 2020 मंगलवार
मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के मंझौल सहायक थाना परिसर में शराबबंदी के दौरान जब्त किए गए देशी एवं विदेशी शराब को विनष्ट किया गया।
जिसमें मंझौल सहायक थाना केस न०180/19 के 505 कार्टून 60 बोतल एवं केस न०02/2020 के 440 कार्टून के 8375.44व लीटर शराब को विनष्ट किया गया एवं चेरियाबरियारपुर थाना केस न० 37/20, 51/20, 29/20, 12/20, 89/19 के अवैध चुलाई देशी शराब 43 लीटर एवं विदेशी शराब कांड संख्या 193/19 के 106 बोतल 25.350 लीटर देशी विदेशी शराब को विनष्ट किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग पचास लाख बताया जाता है।
इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक बेगुसराय अजय शंकर सहाय, मंझौल अनुमंडलापदधिकारी दुर्गेश कुमार, अपर अनुमंडलापदधिकारी धर्मेंद्र कुमार, चेरियाबरियारपुर अंचलाधिकारी राजीव रंजन चक्रवर्ती, चेरियाबरियारपुर थाना अध्यक्ष पल्लव कुमार, मंझौल सहायक थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रभारी आशुलिपिक गौरव कुमार के साथ थाना के दर्जनों पुलिस कर्मी, आधे दर्जन मजदूर मौजूद थे।
ओ पी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब माफियों के साथ पुलिस सख्ती के साथ कानूनी कार्यवाही करेगी। लगातार अवैध शराब कारोबारियों का धर पकड़ अभियान जारी रहेगी।

