वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
30 जून 2020 मंगलवार
राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बढते पेट्रोल, डीजल के दाम के ज्वलंत मुददो को मंगलवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओ के द्वारा वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के मखवा गोपालपुर मे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएफआई के अंचल मंत्री विभीषण कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाअध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने कहा केंद्र सरकार जनविरोधी है। जनहित मे सरकार को चाहिए कि डीजल एवं पेट्रोल के बढे दाम को वापस ले।
मौके पर अरविंद कुमार, अंगद कुमार, विवेक कुमार, सुरेश महतो, गौतम कुमार, फूलचंद कुमार, बबलू पंडित, नरेश कुमार, हिमांशु कुमार, बमबम कुमार समेत कई एसएफआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


