वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
30 जून 2020 मंगलवार
आज मंगलवार को वीरपुर मुख्यालय स्थित किसान भवन में पंसस की बैठक संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख फूलन देवी ने की ।संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना सहित विभिन्न जन समस्याओं पर विस्तार पुर्वक चर्चा की गयी। बैठक में आवास पर्यवेक्षिका स्वेता शालिनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े लाभुकों की सूची को आधार कार्ड से लिंक कराने की बात रखी ।भवानंदपुर पंचायत के पंसस सुरेश पासवान सहित कई जनप्रतिनिधियो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि भुगतान में हो रही विलंब के मामलों को जोर शोर से उठाया ।
जिस पर बीडियो अखिलेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर ही राशि लाभुको के खाते मे भुगतान कर दी जायेगी। मुखिया श्रुति गुप्ता, पंकज कुमार सिंह ने वीरपुर बाजार में जल जमाव की समस्याओं से विधायक अमिता भूषण को अवगत कराया।
मनरेगा के पी टी ए रत्नेश कुमार ने मनरेगा योजना से संचालित विभिन्न कार्यक्रम से संबंधित जानकारी बैठक में रखी। नौला पंचायत के पंसस शिवनारायण सिंह ने नौला पंचायत को वीरपुर थाना से जोड़ने की माँग को उठाया।वहीं नौला के पंसस कुमारी अनामिका ने नौला पंचायत के रिक्त आँगनवाड़ी, सेविका, सहायिका की बहाली अविलंब शुरू करवाने की माँग सीडीपीओ से की।
वहीं गेंन्हरपुर पंचायत के मुखिया राम शंकर दास ने विधायक अमिता भूषण से खरमौली से चिल्हाय तक जर्जर पथ की मरम्मती की माँग की। डीह पर पंचायत के उप मुखिया राजकुमार पंडित एवं भवानंदपुर पंचायत के मुखिया मेराज अंसारी ने मुजफ्फरा बस स्टैंड से मार्केट तक जल जमाव की समस्याओं की स्थिति से विधायक को अवगत कराया।
जगदर पंचायत मुखिया आशा देवी एवं पंसस अरविंद सहनी ने फजिलपुर से जगदर चौक तक जल जमाव की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
मौके पर प्रखंड उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रकाश कुमार, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी सीमारानी बोस, बीएओ हंसलाल राम, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, वीरपुर थाना के एएसआई सुजीत कुमार, जीविका के बीपीएम भास्कर झा, मुखिया अनिता देवी, लाल बहादुर शर्मा, पंसस नवीन सिंह समेत कई जन प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


