ब्यूरो प्रमुख – चंद्र प्रकाश राज ,
*वार्ड -42 एवं वार्ड -13 की नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला का विधायक ने किया उद्धघाटन*
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने वार्ड -42 में राहुल पेट्रोलियम बड़ा तेलपा के पास जय कुमार सिंह के घर तक तथा वार्ड -13 में कोट देवी के समीप सचिन्द्र उपाध्याय के घर के पास रतनपुरा में दो पीसीसी सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया।
भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अपनी विधायक निधि से उपरोक्त सड़क का निर्माण करा
या है।इन दोनों सड़क का निर्माण हाल ही में संपन्न हुआ है।
इस अवसर पर डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में भी जनता से संपर्क मेरा नियमित रहा है ,जन सरोकार के काम में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास उनका एजेंडा रहा है और वह उसी पर चल रहे हैं ।बता दे की विधायक ने सड़क निर्माण के लिए अपनी निधि से निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायी थी।सड़क उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता का भव्य स्वागत किया ।विधायक डॉ गुप्ता ने स्थानीय निवासी श्री धर्मनाथ उपाध्याय तथा अशोक कुशवाहा का इस अवसर पर विशेष उल्लेख किया। डाॅ गुप्ता ने धर्मनाथ उपाध्याय के प्रति उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सन 1965 से उनको जानते हैं और उन्होंने कभी भी उनसे किसी तरह का लाभ का काम नहीं कहा ।
उद्घाटन समारोह में अशोक कुशवाहा,राजेश फैशन,रमाकांत सोलंकी,योगेंद्र राय, नागेश्वर प्रसाद ,सचिन्द्र उपाध्याय, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

