बेगूसराय ::–
मारुति नंदन ::–
29 जून 2020 सोमवार
बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है। जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रजौरा-जिनेदपुर से सांख जानेवाली रोड में स्कूल के पास वार्ड न0 6 में मोटरसाइकिल सवार दो युवक को अपराधियों ने गोली मारी, दोनो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
खबरों के अनुसार दोनों युवक को अपराधियों ने सर में गोली मारी है। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों लड़का दम तोड़ दिया।
दोनों युवक की पहचान सांख निवासी महेंद्र साव का बेटा मृत्युंजय साव है जो मंझौल स्टेट बैंक कर्मी हैं तथा दूसरे का नाम मो. इमामुल पिता मो. इसत्याक का लड़का है। जो रजौड़ा पछियाड़ी टोला का रहने वाला है। यह मोटर मेकेनिक का काम करता है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दी है।

