बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
21 जून 2020 रविवार
तेघड़ा विधानसभा में एआईवाईएफ का सदस्यता अभियान शुरू किया गया इस अभियान में
संगठन के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता के दौरान आज तेघड़ा विधानसभा के बारो गांव में शाबान कुरैशी उर्फ बन्ने के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन नौजवानों ने ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की सदस्यता लिया।
सदस्यता लेते हुए नौजवानों ने आगे आने वाले दिनों में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाक उल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलकर स्थानीय सवालों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाने का संकल्प लिया।
नए सदस्यों को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा ने कहा की तेघड़ा विधानसभा का बारो गांव का अपना एक पुराना क्रांतिकारी इतिहास रहा है। वह चाहे सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का हो या गांव में शांति माहौल कायम करने का हो या संगठन को मजबूत कर संघर्ष करने की रणनीति बनाने का हो।
इसमें बारो गांव हमेशा अव्वल रहा है। और आज बारो से ही फिर से ही भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव, अशफाक उल्ला खान के आदर्शों पर चलकर क्रांति की नई शुरुआत किया जाएगा।
ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने कहा कि एआईवाईएफ पुराना संगठन है। जिसने इस मुल्क की आजादी की लड़ाई में हिस्सा भी लिया। वर्तमान परिस्थिति में हमारे देश के अंदर रोजगार के सवाल पर युवाओं को एकत्रित होने की जरूरत है और वह इसी संगठन के प्लेटफार्म पर आकर लड़ाई को नया रूप दे सकता है।
मौके पर अरशू, सादाब, जमील, शाकिर, अफ़ज़ल सहित दर्जनों नौजवानों को संगठन का सदस्यता अभियान दिलाया गया।

