Wed. Jul 16th, 2025

बेगूसराय :: चेरिया बरियारपुर प्रखंड की खबरें :: नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई छात्र, दो वारंटी गिरफ्तार, विश्वयोग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 चेरियाबरियारपुर बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता ::–

21 जून 2020 रविवार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शताब्दी मैदान मंझौल में योग कार्यशाला का आयोजन

जयमंगला समग्र योग परिवार मंझौल के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंझौल शताब्दी मैदान में स्वामी प्रेमतीर्थ के सानिध्य में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिसमें स्वामी जी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसका विस्तृत वर्णन किया. उन्होंने कहा सितंबर 2014 में इसका प्रस्तावना संयुक्तराष्ट्र संघ में रखा गया. और दिसंबर महीने में सभी देशों ने इसे 21 जून को मनाने की सहमति दी. 21 जून इसलिए निर्धारित किया गया कि भौगोलिक दृष्टि से उत्तरी गोलार्द्ध में यह सबसे बड़ा दिन होता है. तथा संक्रांति भी इसी दिन से शुरू होती है.

उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी योग और आयुर्वेद से निबटने के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं का विश्लेषण किया. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग दिवस मनाया.

उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए सूर्य नमस्कार, मंडूक आसन, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, जलनेती, प्राणायाम के अभ्यास से शरीर की रोग निरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी. साथ ही उपचार स्वरूप तीस ग्राम तुलसी, बीस ग्राम काली मिर्च, तीस ग्राम सौंठ, बीस ग्राम दालचीनी के काढ़े में गुड़ मिलाकर पीने से तीन से पांच दिन में आदमी कोरोना से मुक्त हो जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि हाइपोथैलेमस और हैप्पीमेसेंजर हार्मोन की कमी के कारण आदमी आत्महत्या के लिए प्रेरित होता है. जिसे योग के माध्यम से पूरा किया जा सकता है. दो राष्ट्रों की लड़ाई में योग की महत्ता बताते हुए कहा सैनिक योग करने से तनाव से दूर रहते हैं. और अपनी क्षमताओं का अधिक प्रयोग कर पाते हैं.तथा संपूर्ण राष्ट्र की स्मिता को बचाने में सहयोग करते हैं.

मौके पर सुबोध सिंह, अधिवक्ता दिलीप शर्मा, गोपाल भारती, विजय सिंह , उमेश सिंह, सुबोध कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

 

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता

चेरियाबरियारपुर. सुदूर्वर्ती ग्रामीण क्षेत्र करोड़ खांजहांपुर के बच्चों नें नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है.

मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण भारती शिक्षण संस्थान के कुल पांच बच्चों नें वर्ग छह में प्रवेश की परीक्षा उतीर्ण की है. संस्थान के प्राचार्य जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि यहां से लगभग प्रत्येक वर्ष बच्चों का चयन होता आ रहा है.

इस वर्ष अमरेश कुमार, उत्सव कुमार, खुशी कुमारी, शहनाज खातुन एवं अंकित कुमार ने सफलता अर्जित की है. बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राचार्य समेत शिक्षक वकील पासवान, राम प्रकाश पासवान तथा अमरजीत कुमार को दिया है. बच्चों की इस सफलता से क्षेत्र के शिक्षाप्रेमी प्रबुद्ध लोगों में हर्ष है.

 

सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक दिखे क्षेत्र के लोग, किया स्नान तथा दान

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड क्षेत्र में लोग सूर्य ग्रहण को लेकर खासे उत्सुक दिखे. सुबह से ही लोग ग्रहण आरंभ एवं संपन्न होने के समय की सटीक जानकारी ले रहे थे.

ग्रामीण बच्चों एवं युवाओं में इस खगोलीय घटना को देखने समझने की खासी दिलचस्पी देखी गई. ऐसे बच्चे जो पहली बार इस घटना को देख रहे थे वे काफी उत्साहित थे.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद स्नान के लिये कई लोग नदी घाटों व तालाबों पर जमा हो गए. हालांकि सूर्य ग्रहण के दौरान इसके हानिकारक प्रभावों से बचने के लिये लोग घरों में दुबक गए. जिससे सड़कों पर आवाजाही कम हो गई. बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु लोगों ने वैदिक मान्यताओं के अनुसार अन्न व वस्त्र दान भी किया.

 

लूट कांड के अभियुक्त सहित दो गिरफ्तार

 

चेरियाबरियारपुर. शनिवार की संध्या थानाध्यक्ष पल्लव कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर लूट कांड के अभियुक्त सहित एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरघाट गांव मे पुलिस ने छापेमारी कर लूट कांड के अभियुक्त रौशन यादव एवं कुंभी गांव से संजय यादव की गिरफ्तारी की है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed