भगवानपुर-बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::-
21 जून 2020 रविवार
जिला महिला योग समिति पतंजलि एवं ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिला महिला आयोग समिति के अध्यक्ष गीता झा ने किया। अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन लखनपुर के प्रांगण में किया गया। दीप प्रज्वलित करते हुए प्रधनाध्यपक मनोज कुमार राय ने कहां की विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कर हम लोग स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। इसलिए हमेंं रोज योग करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रंतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने योग के महत्व को बताएं एवं रोज आधा घंटा योग करने की सलाह दी।
इस शिविर में बच्चे, महिलाए, युबा सभी बढ़ चढ़ कर भाग लिए, मौके पर प्रमोद ठाकुर, संभु, राजा, वार्ड, सीता देवी, आदि सदयस उपस्थित थे।

