Wed. Dec 24th, 2025

“हरदिया में नहीं हाई स्कूल, कंकोल में चलेगी” जिसके कारण ग्रामीण हुए उग्र :: बच्चे, महिलाएं, छात्र-छात्राएं सभी सड़क को किया जाम 

बेगूसराय ::–

मारूति नंदन ::–

18 जून 2020 गुरुवार

बेगूसराय प्रखंड के हरदिया मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव था। उस प्रस्ताव को निरस्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसे कहीं अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया। इस बात की शिकायत पूर्व में भी ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से की थी ।

इसके आलोक में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ग्रामीणों एवं आम लोगों की भावनाओं से अवगत कराया था। इसके बावजूद अब तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। इन लोगों ने इस संबंध में अनेक आवेदन संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों को दिया था। आज जब ग्रामीणों को पता चला कि हमारा स्कूल उच्च विद्यालय ना होकर किसी अन्य विद्यालय को उच्च विद्यालय के रूप में रूपांतरित करने का अंतिम प्रस्ताव पारित कर दिया गया है तो वहां के बच्चे और अभिभावक आक्रोशित हो गए ।

उन लोगों ने कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनूठे रूप में स्टेट हाईवे मंझौल पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हरदिया एवं आसपास के ग्रामीण भी शामिल हो गए। जिस कारण स्टेट हाईवे पर 2 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। इस संबंध में अभिलंब पहल होनी चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में अभिलंब पहल करने की मांग ग्रामीणों ने की।

हरदिया पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं दलितों का गांव है और उसमें हर एक परिस्थिति में उच्च विद्यालय होना चाहिए।  हरदिया मध्य विद्यालय सभी मांगों को पूरा करता है और यदि कहीं अन्य उच्च विद्यालय बनाना है तो वहां पर भी उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया जाए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर उच्च विद्यालय इस क्षेत्र की मांग है और गरीब पिछड़ों के इलाके में उसके शिक्षा विस्तार के लिए यह आवश्यक है।

हरदिया में हाई स्कूल को लेकर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। मामला हरदिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय को कंकॉल में शिफ्ट करने को लेकर था। शिक्षा विभाग के द्वारा बड़ी लापरवाही के कारण आज हरदिया सड़क जाम हुआ। अखबार के माध्यम से जैसे ही जानकारी मिली कि हरदिया में हाई स्कूल नहीं बनेगा और नवम वर्ग की पढ़ाई नही होगी।

उसके बाद ग्रामीण उग्र हुए जबकि शिक्षा विभाग हरदिया में नवम वर्ग की पढ़ाई हेतु 3 शिक्षकों को नियुक्ति भी दी थी। साथ ही उन्नयन कार्यक्रम के लिए एक क्लास को स्मार्ट क्लास बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया था। बावजूद इसके विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई। अखबार में  हरदिया में नहीं हाई स्कूल कनकोल में चलेगी जिसके कारण ग्रामीण उग्र हो गए और बच्चे महिलाएं छात्र-छात्राएं सभी सड़क को जाम कर दिया। जाम करीब 4 घंटे तक रही जिसके लिए लोगों को काफी फजीहत भी हुई और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

वहां मौजूद अवकाश प्राप्त शिक्षक  शिव कुमार महतो, ग्रामीण अर्जुन साह, सुनील शाह, शिक्षा समिति अध्यक्ष सतेंद्र साह, अमरनाथ कुमार, मोहम्मद आलमीन, मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद अमन, आजाद सीताराम महतो, मोहम्मद बेलाल, महेन्द्र महतो इन सभी ग्रामीणों का मांग है कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश को धरातल पर लागू करें और उसे निरस्त ना करें हाई स्कूल हरदिया में बनना चाहिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed