Wed. Dec 24th, 2025

मंझौल में राजद कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव को लेकर हुई सांगठनिक बैठक

मंझौल-बेगूसराय ::–

अविनाश कुमार गुप्ता

18 जून 2020 गुरुवार
मंझौल में राजद कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक बैठक हुुई। इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सुशासन की ढोल पीटकर सत्तासीन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. जिसका खामियाजा प्रदेश के गरीब गुरबों एवं मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. उक्त बातें बखरी विधायक उपेन्द्र पासवान ने मंझौल स्थित शहीद नित्यानंद के परिजनों के आवासीय प्रांगण में आयोजित राजद के सांगठनिक बैठक को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण घर लौटे मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. जबकि डबल इंजन की सरकार नफरत की राजनीति कर समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कम कर रही है. वर्तमान में प्रदेश की जनता अपने आपको असहज महसूस करने लगी है.

वहीं राजद अनूसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी पूर्व मुखिया साहेब पासवान ने कहा पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार, अपहरण एवं लूट खसोट का बाजार गर्म है. बेलगाम अपराधियों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर भी हमला कर मौत के घाट उतार दिया जा रहा है.बेहाल मजदूरों के समक्ष रोजगार के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी है. सरकारी अस्पतालों में लचर चिकित्सा व्यवस्था के कारण नीजि अस्पतालों में चिकित्सक गरीबों का खून चूसने मे लगे हैं. जबकि सुशासन की सरकार भोली-भाली जनता को सब्ज बाग़ दिखाकर सत्ता की मलाई काटने के लिए घोषनाओं की सगूफे छोडऩे मे मशरूफ दिखाई पड़ रही है.

राजद के जिला महासचिव रामसखा महतों ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए मन बना चुकी है. राजद बुथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने एवं सरकार का पोल खोलने के लिए जन संपर्क अभियान में जूट गई है.

वक्ताओं ने छात्र आंदोलन के दौरान 1974 मे शहीद हुए नित्यानंद के प्रति सरकार की उदासीनता पर खेद प्रकट करते चौक पर स्मारक बनाने हेतु सार्थक पहल करने की वकालत की.मौके पर वरिष्ठ राजद कार्यकर्ता पंकज राय, इंद्रमणि साहू, अमरेश पासवान, अनिल पासवान जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed